meesho seller account kaise bnaye। मीशो सेलर अकाउंट कैसे बनाये

 हेलो दोस्तों , आज हम meesho के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे है । इस आर्टिकल में आपको meesho seller अकाउंट कैसे बनाये उसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है तो ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़कर अपना meesho  में meesho seller अकाउंट बनाओ और meesho me सामान सेल करके पैसे कमाओ ।



meesho में earning करने के लिए आपको meesho seller acount बनाना होगा जहाँ पर अपने product को लिस्टिंग करके उन्हें sell करके मीशो से पैसे कमा सकते है । meesho से आप दो तरके से earning कर सकते  है , पहला  reselling करके और दूसरा meesho seller account बना कर उनमे अपने सामान को listing करके तो आइये दोस्तों meesho seller account किस तरह बनाया जाता है और उनमे अपने product की listing कैसे करे उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते है ।  

डॉक्यूमेंट  - meesho  में seller account bnane के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है -

1. आपके पास अपना खुद का बिज़नस जीमेल आईडी होना चाहिए ।

2. आपके पास अपना खुद का मोबाइल फ़ोन होना चाहिए जिसमे रजिस्टर करते समय मीशो टीम के द्वारा ओ टी पी भेजा जाता है ।
3. आपको meesho में seller account बनाते समय GST नंबर की आवश्यकता होती इसलिए अपना GST रजिस्ट्रेशन करवा कर रखे । 
4. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए जिससे आपकी पहचान बताई जा सके ।
5. आपके पास बैंक खाता भी होना चाहिए जो किसी इंडस्ट्रियल बैंक जैसे hdfc, icici जैसे बैंकों के हो तो बहुत अच्छा है , अगर नही है तो किसी भी बैंक अकाउंट का खाता चल सकता है । 

meesho seeler account कैसे बनाये - 


  •  meesho की seller account बनाने के लिए आपको सबसे पहले meesho की official website पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा ।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर ओ टी पी आएगा जिसे आपको सत्यापित करना होगा अगर ओ टी पी ना आये तो आपको रिफ्रेस करना होगा फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओ टी पी आ जायेगा ।
  • इसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी को डालना होगा , यही ईमेल आईडी आपका user id भी होगा इसलिए ईमेल आईडी आपको रेगुलर use वाला डालना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना paasword creat करना होगा , paasword आपको अपनी सुविधा के अनुसार रखना चाहिए ।
  • इसके बाद आपको अपना GST नंबर डालना होगा , GST नंबर डाल कर वेरीफाई करे ।
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालने का विकल्प आएगा यदि आप अपने GST नंबर वाले एड्रेस को रखना चाहते है तो उसे tick करे ।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना होगा ।
  • बैंक अकाउंट और IFSC कोड डालने के बाद आपको अपना ओनर नाम या फिर स्टोर नाम डालना होगा ।
  • स्टोर नाम डालने के बाद सबमिट करे और इसके 2 से 3 मिनट बाद आपका सेलर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है फिर आप अपने seller account में redirect हो जायेंगे ।
तो दोस्तो इस तरह से आप meesho पर seller account बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं और अगर आपका कोई सुझाव है तो सादर आमंत्रित। धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.